शस्त्र सत्यापन का कार्य कराया जा रहा : जिला निर्वाचन अधिकारी
देहरादून, । जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने अवगत कराया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत शस्त्र सत्यापन कार्य कराया जा रहा है। ऐसे व्यक्ति जिनसे शांति भंग की आशंका पर जो जमानत पर है तथा जिनके विरूद्ध मुकदमें दर्ज है। उनके शस्त्र जमा कराये जा रहे तथा कई लोग स्वैच्छिक रूप से अपने सशस्त्र जमा करा रहे हैं।