शशिकला के भतीजे पर केस दर्ज, चुनाव चिन्ह के लिए रिश्वत देने का आरोप
नई दिल्ली। एआईएडीएमके की नेता शशिकला के भतीजे दिनाकरन के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने टीटीवी दिनाकरन के खिलाफ भ्रष्टाचार और साजिश का केस दर्ज किया है। इसके अलावा एक बिचौलिये सुकेश चंद्रशेखर को करीब 1 करोड़ 30 लाख रुपयों के साथ दिल्ली के एक होटल से गिरफ्तार किया है। यह पैसे एआईएडीएमके को उसका दो पत्तियों वाला चुनाव चिन्ह दिलाने के लिए रिश्वत के तौर पर दिए जाने की बात कही जा रही है। ये भी पढ़ें- 1 महीने की सर्वे रिपोर्ट: दो विवादित फैसलों ने सीएम योगी को बनाया हीरो
अभी तक मिली जानकारी से पता चला है कि सुकेश चंद्रशेखर ने दिनाकरन से कहा था कि उसकी चुनाव आयोग में काफी अच्छी पहुंच है और वह एआईएडीएमके को उसका चुनाव चिन्ह दिला देगा। इसके लिए कुल 60 करोड़ रुपए में सौदा हुआ था, जिसमें से 1 करोड़ 30 लाख रुपए लेते हुए सुकेश पकड़ा गया। सुकेश ने कहा है कि ये पैसा दिनाकरन का है। पुलिस जल्द ही एक नोटिस जारी करके दिनाकरन से पूछताछ करेगी। आपको बता दें कि फिलहाल शशिकला आय से अधिक संपत्ति मामले में जेल में बंद हैं। ये भी पढ़ें- गुजरात में मुस्लिम बच्ची ने PM मोदी को दी सोने की गाय, साथ में की एक अपील
क्या है मामला?
दरअसल, तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की मौत के बाद एआईएडीएमके के दो गुट बन एक। इसमें से एक गुट शशिकला का था, जबकि दूसरा पन्नीरसेल्वम का। दोनों का यही दावा था कि चुनाव चिन्ह उन्हें मिलना चाहिए, क्योंकि उनके पास बहुमत है। इस झगड़े के चलते चुनाव आयोग ने दो पत्तियों वाले चुनाव चुन्ह को फ्रीज करते हुए दोनों गुटों को अलग-अलग चुनाव चिन्ह दे दिए। अभी भी यह मामला चुनाव आयोग में चल रहा है।
Source: hindi.oneindia.com