शपथ से पहले और बाद में क्या-क्या करेंगे नए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
वाशिंगटन। अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज यानी 20 जनवरी को अपने पद की शपथ लेंगे। अमेरिकी समयानुसा दोपहर 12 बजे उन्हें अमेरिका के मुख्य न्यायधीश शपथ दिलाएंगे। ट्रंप से पहले अमेरिका के उप-राष्ट्रपति माइक पेनेंस को शपथ दिलाई जाएगी। हर चार वर्ष के बाद अमेरिकी संविधान के मुताबिक में नए राष्ट्रपति को मुख्य न्यायधीश को 20 जनवरी को ठीक दोपहर 12 बजे ही शपथ दिलानी होती है। अमेरिका में वर्ष 1933 से पहले तक चार मार्च को नए अमेरिकी राष्ट्रपति को शपथ दिलाई जाती थी।
चर्च में प्रार्थना से होगी शुरुआत
- राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया दिन की शुरुआत सेंट जॉन्स इपिस्कपल चर्च में प्रार्थना के साथ करेंगे।
- यह चर्च लेफायेट्टे स्क्वायर में व्हाइट हाउस के एकदम सामने है और इसे वर्ष 1815 में बनाया गया था।
- ज्यादातर अमेरिकी राष्ट्रपतियों ने अपने शपथ ग्रहण से पहले प्रार्थना के लिए इसी चर्च को चुना है।
- प्रार्थन के बाद निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप और मेलानिया ट्रंप व्हाइट हाउस जाएंगे।
- यहां पर दोनों ओबामा और मिशेल के साथ चाय पीएंगे और फिर कैपिटॉल हिल रवाना होंगे।
- ट्रंप और ओबामा साथ साथ कैपिटॉल हिल के लिए रवाना होंगे।
- दोनों के साथ ज्वाइंट कांग्रेसनल कमेटी के सदस्य भी होंगे।
- वर्ष 1837 से इनॉग्रेशन से पहले इस परंपरा का पालन किया जा रहा है।
- अमेरिकी समयानुसार करीब 11.30 बजे से शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत होगी।
- सुप्रीम कोर्ट के एसोसिएट जस्टिस क्लीयरेंस थॉमस 48वें उप-राष्ट्रपति माइकल रिचर्ड पेंस को शपथ दिलाएंगे।
- दोपहर 12 बजे सुप्रीम कोर्ट चीफ जस्टिस जॉन राबॅट्र्स 45वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को शपथ दिलाएंगे।
- शपथ लेने के बाद बैंड ‘हेल्स टू द चीफ’ की धुन बजाएंगे और फिर ट्रंप को 21 बंदूकों से सलामी दी जाएगी।
- राष्ट्रपति ट्रंप अपनी इनॉग्रेशन स्पीच यूएस कैपिटॉल हिल के पश्चिमी हिस्से से देंगे।
- 12.30 बजे तक सारे समारोह खत्म हो जाएंगे।
- राष्ट्रपति ओबामा और उनका परिवार वाशिंगटन से एयरफोर्स वन से चला जाएगा।
- ओबामा अपने परिवार के साथ कैलिफोर्निया के पाम स्प्रिंग्स में छुट्टियां मनाने जा रहे हैं।
- राष्ट्रपति ट्रंप और उप-राष्ट्रपति पेंस अपनी पत्नियों के साथ कैपिटॉल हिल के स्टैचूएरी हॉल में कांग्रेस सदस्यों के साथ लंच करेंगे।
- लंच के बाद राष्ट्रपति ट्रंप पेंसिलवानिया एवेन्यू की ओर से व्हाइट हाउस जाएंगे।
- व्हाइट हाउस में दोपहर 2:30 बजे पेंसिलवानिया एवेन्यू से व्हाइट हाउस तक परेड होगी।
- शाम को व्हाइट हाउस में इनॉग्रेएल बॉल के साथ इस दिन का अंत होगा।
Source: hindi.oneindia.com