व्‍हाइट हाउस और राष्‍ट्रपति की लाइफस्‍टाइल से ट्रंप को सिरदर्द और बोरियत

वॉशिंगटन। अभी डोनाल्‍ड ट्रंप को अमेरिकी राष्‍ट्रपति का पद संभाले और व्‍हाइट हाउस पहुंचे चार हफ्ते ही हुए हैं लेकिन इन चार हफ्तों में ही राष्‍ट्रपति ट्रंप को सिरदर्द होने लगा है। एक नई रिपोर्ट के मुताबिक राष्‍ट्रपति ट्रंप को अभी से ‘केबिन फीवर’ महसूस होने लगा है।
मिस कर रहे हैं ट्रंप टावर वाली लाइफस्‍टाइल
वेटरन अमेरिकी जर्नलिस्‍ट एक्सियॉक माइक एलन को व्‍हाइट हाउस के एक एडवाइजर की ओर से यह जानकारी दी गई है। एलन को बताया गया है कि राष्‍ट्रपति की जीवनशैली से ट्रंप को सिरदर्द और कुंठा होने लगी है। एलन ने हाल ही में पॉलिटिको से अपनी नौकरी छोड़ी है। ट्रंप को इस बात की नाराजगी है कि वह रोजाना बाहर डिनर के लिए नहीं जा पा रहे हैं, जैसे वह मैनहैट्टन में जाया करते थे। ट्रंप की पत्‍नी मेलानिया और बेटा बैरॉन अभी ट्रंप टावर के अपने पेंटहाउस में ही रहते हैं। 20 जनवरी को शपथ लेने के बाद ट्रंप ने कई वीकएंड्स अपने फ्लोरिडा वाले घर पर बिताए हैं। लेकिन इसके बावजूद उन्‍हें व्‍हाइट हाउस में बोरियत हो रही है।
अपने समर्थकों के बीच मीडिया को कोसा
ट्रंप की कुंठा से जुड़ी यह रिपोर्ट उस समय आई है जब कुछ ही दिनों पहलें राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लिन ने अपना पद छोड़ दिया है तो लेबर सेक्रेटरी एंड्रूय पुजडेर ने पद संभालने से पहले ही अपना नामांकन वापस ले लिया है। हालांकि ट्रंप ने अभी तक सिर्फ मीडिया को अपनी परेशानियों के लिए दोषी ठहराया है। उन्‍होंने दावा किया है व्‍हाइट हाउस काफी बेहतरी से चल रहा है। शनिवार को ट्रंप ने फ्लोरिडा में कैंपेन की तर्ज पर एक रैली हुई है जिसमें उन्‍होंने मीडिया को काफी बुरा भला कहा और स्‍वीडन पर तंज कसा। यह रैली ट्रंप के लिए मौका थी कि वह प्रेशर कुकर की तरह स्थितियों से बाहर निकलें और अपने समर्थकों के बीच अपना गुणगान कर सकें।
Source: hindi.oneindia.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *