वोडाफोन ने सैमसंग के साथ किया क़रार
देहरादून, इ.वा. संवाददाता। देश के एक प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफोन ने आज अग्रणी मोबाइल हैण्डसेट निर्माता सैमसंग के साथ सामरिक साझेदारी का ऐलान किया है, जिसके तहत कंपनी सैमसंग 4G स्मार्टफोन्स की चुनिंदा रेंज को बेहद ि कफ़ायती दामों पर और आकर्षक कैशबैक ऑफर के साथ उपलब्ध कराएगी। वोडाफोन के मौजूदा एवं नए उपभोक्ता सैमसंग के लोकप्रिय 4ळ स्मार्टफोन्स- गैलेक्सी जे2 प्रो, गैलेक्सी जे7 नेक्स्ट या गैलेक्सी जे7 मैक्स में से कोई भी फोन खरीद सकते हैं और रु 1500 रु के कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं। इस खास ऑफर का लाभ उठाने के लिए प्रीपेड उपभोक्ताओं को 24 महीनों के लिए रु 198 प्रति माह से रीचार्ज करना होगा, जिससे उन्हें अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स और 1ळठ डेटा रोज़ाना मिलेगा (उपभोक्ता किसी अन्य राशि से भी इस तरह रीचार्ज कर सकते हैं कि पूरे महीने का कुल रीचार्ज रु 198 हो जाए)। वहीं पोस्टपेड उपभोक्ताओं को वोडाफोन के आकर्षक रेड प्लान्स में से कोई भी प्लान चुनना होगा। पहले 12 महीनों के बाद उपभोक्ता को रु 600 का कैशबैक मिलेगा और अगले 12 महीनों के बाद रु 900 का कैशबैक मिलेगा। इस तरह उपभोक्ताओं को कुल रु 1500 का कैशबैक मिलेगा। कैशबैक उपभोक्ता के वोडाफोन ड.च्में वॉलेट में क्रेडिट हो जाएगा।
इस ऑफर के बारे में बात करते हुए वोडाफोन इण्डिया में कन्ज़्यूमर बिज़नेस के एसोसिएट डायरेक्टर श्री अवनीश खोसला ने कहा ‘‘हम चाहते हैं कि हमारे उपभोक्ता सैमसंग के सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन्स पर वोडाफोन सुपरनेट के 4G डेटा स्ट्रॉन्ग नेटवर्क का लुत्फ़ उठाएं। इस साझेदारी के माध्यम से हम विभिन्न कीमतों के 4ळ स्मार्टफोन्स पर आकर्षक कैशबैक ऑफर लेकर आए हैं। उपभोक्ताओं तक डेटा की पहुंच बढ़ाने और 4G को अधिक सुलभ बनाने के प्रसास में हमने यह पहल की है। सैमसंग की साझेदारी में पेश किया गया यह ऑफर उपभोक्ताओं को स्मार्टफोन खरीदने/ अपग्रेड करने के लिए प्रोत्साहित करेगा और वे वॉइस एवं डेटा का समृद्ध अनुभव पा सकेंगे।’’
इस मौके पर सैमसंग इण्डिया में चीफ़ मार्केटिंग ऑफिसर श्री रणजीवजीत सिंह ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि हम वोडाफोन के साथ साझेदारी में उपभोक्ताओं के लिए यह अनूठा ऑफर लेकर आए हैं, जिसके तहत उपभोक्ता किफ़ायती दरों पर हमारी लोकप्रिय गैलेक्सी जे सीरीज़ के स्मार्टफोन खरीद सकेंगे। आज भारत में बेचा जाने वाला हर तीसरा स्मार्टफोन गैलेक्सी जे सीरीज़ डिवाइस है। ये स्मार्टफोन कई उपभोक्ता उन्मुख इनोवेशन्स के साथ आते हैं जिन्हें सैमसंग की ‘मेक फॉर इण्डिया’ पहल के तहत बनाया गया है।’’