वोडाफोन ने की लावा के साथ साझेदारी,
संदीप शर्मा ब्यूरों प्रमुख।
देहरादून, । वोडाफोन इण्डिया ने आज प्रमुख भारतीय मल्टी-नेशनल कम्पनी लावा इंटरनेशनल लिमिटेड के साथ क़रार किया है, जिसके तहत वोडाफोन अपने उपभोक्ताओं को नए लावा हैण्डसैट की खरीद पर रु 900 का कैशबैक देगी। यह ऑफर 31 अक्टूबर तक वोडाफोन के नए एवं मौजूदा उपभोक्ताओं के लिए वैध है।वोडाफोन के उपभोक्ता नए लावा फीचर फोन की खरीद पर इस विशेष ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। लावा फोन की खरीद पर वोडाफोन के उपभोक्ता एक महीने में न्यूनतम रु 100 के रीचार्ज पर 18 महीने के लिए रु 50 का कैशबैक पा सकते हैं। इस तरह हर महीने रु 50 का टॉकटाईम उपभोक्ता के खाते में जुड़ जाएगा और वे 18 महीनों में कुल रु 900 का कैशबैक पा सकेंगे। ज़्यादातर मामलों में नए हैण्डसैट की खरीद की लागत इसमें कवर हो जाएगी। इस मौके पर वोडाफोन इण्डिया में एसोसिएट डायरेक्टर-कन्ज़्यूमर बिजनेस अवनीश खोसला ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि हम लावा के साथ सझेदारी में अपने उपभोक्ताओं के लिए यह अनूठा ऑफर लेकर आए हैं। हमें विश्वास है कि वोडाफोन की यह पेशकश उपभोक्ताओं को किफ़ायती दरों पर उत्कृष्ट सेवाओं का अनुभव प्रदान करेगी। लावा के साथ इस साझेदारी के चलते हमारे मौजूदा एवं भावी उपभोक्ता नई डिवाइस की खरीद पर इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।’’ इस मौके पर लावा इंटरनेशनल में सीनियर वीपी, हैड ऑफ प्रोडक्ट गौरव निगम ने कहा, ‘‘वोडाफोन के साथ हमारी साझेदारी उपभोक्ताओं को इतना कैशबैक देगी, जो हमारे सबसे ज़्यादा बिकने वाले फीचर फोन कैप्टन एन 1 की लागत के लगभग बराबर है। हमें विश्वास है कि हमारा यह ऑफर उपभोक्ताओं को लावा के भरोसे के साथ किफ़ायती सेवाओं का अनुभव भी प्रदान करेगा। हमारे उपभोक्ता फीचर फोन के पोर्टफोलियो में से कोई भी डिवाइस चुन सकते हैं और इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।’’