विप्रो प्रमुख अजीम प्रेमजी की सैलरी 2016-17 में 63% घटी, जानिए उन्हें कुल कितना वेतन मिला…
नई दिल्ली: विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी का वेतन पैकेज पिछले वित्त वर्ष में 63 प्रतिशत घटकर 1,21,853 डॉलर (करीब 79 लाख रुपये) रहा. उन्हें पिछले वित्त वर्ष में कोई कमीशन नहीं दिया गया. प्रेमजी ने इससे पिछले वित्त वर्ष 2015-16 में 3,27,993 डॉलर (करीब 2.17 करोड़ रुपये) का पैकेज प्राप्त किया था.
अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग को दी गई जानकारी के अनुसार प्रेमजी के 2016-17 के पैकेज में 66,464 डॉलर वेतन तथा भत्ता तथा 41,742 डॉलर अन्य भत्ते शामिल थे. इसके अलावा 13,647 डॉलर दीर्घकालीन पैकेज (कंपनी का उनके भविष्य निधि और पेंशन कोष में योगदान) था.
दस्तावेज के अनुसार 31 मार्च, 2017 को समाप्त वित्त वर्ष में अजीम प्रेमजी का कमीशन शून्य था. वर्ष 2015-16 में प्रेमजी को 1,39,634 डॉलर कमीशन के रूप में मिले थे.