विपुल गुप्ता को लगता है फिल्मों के लिए खतरा हैं वेब सीरीज…
अभिनेता विपुल गुप्ता का कहना है कि भारतीय टेलीविजन को वेब सीरीज की लोकप्रियता को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि उनका मानना है कि छोटे पर्दे के वफादार दर्शक कभी भी डिजिटल माध्यम की ओर नहीं जाएंगे.
विपुल ने बताया, ‘‘मैं सबसे सफल वेब सीरीजों में से एक ‘माया’ का हिस्सा रहा हूं जिसका निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया है. अब, फिल्मों से जुड़े बड़े नाम भी वेब सीरीज में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. लेकिन मुझे लगता है कि टेलीविजन का दर्शक कम नहीं हो रहा है. मुझे लगता है कि फिल्मों को थोड़ा खतरा है.’’ 41 वर्षीय अभिनेता स्टार प्लस पर आने वाली काल्पनिक महागाथा ‘आरंभ’ में मुख्य आर्यन योद्धाओं में से एक की भूमिका में नजर आएंगे.
वह पूर्व में 2005 में आये टीवी शो ‘इंडिया कॉलिंग’ और ‘ये साली जिंदगी’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.