विधायक ने किया रिस्पना और बिन्दाल का निरीक्षण
देहरादून,। जनपद में लगातार चल रही बरसात के कारण शहर की नदी रिस्पना और बिन्दाल के पानी का बहाव बढ़ गया है, जिसका संज्ञान लेते हुए क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव राजकुमार ने मौके का निरीक्षण किया और मौके पर स्थानीय जनता से भी मिले। राजपुर विधानसभा के अन्तर्गत नदी रिस्पना व बिन्दाल नदी से लगे स्थानों बलबीर रोड़, संजय काॅलोनी, इन्दर रोड़, चन्दर रोड़, नेमी रोड़, कांवली रोड़, चुक्खुवाला, इन्द्रा काॅलोनी, खुड़बुड़ा, बकरालवाला आदि क्षेत्रों में निरीक्षण के उपरान्त विधायक राजकुमार ने बताया कि यदि उन्हें जलस्तर बढ़ जाने से किसी तरह की समस्या होती है तो वह उन्हें अवश्य अवगत कराएं। गत वर्ष की आपदा के बाद से लगातार मेरे द्वारा रिस्पना और बिन्दाल नदी से उत्पन्न होने वाली बाढ़ कि स्थितियों से निपटने के लिए स्थाई व्यवस्था हेतु प्रत्येक विभाग को पूर्व में अवगत कराया जा चुका है। यदि कहीं-कहीं पर आवश्यक हो तो तत्काल तार से बने पत्थर के जाल को पत्थर उपलब्ध होने पर सुरक्षा हेतु लगाया जा सकता है। इस मौके पर मंगेश कुमार, इमराना परवीन, अशोक शर्मा, जहांगीर खान, मनोज कुमार आदि उपस्थित थे।