विधानसभा सचिवालय बेलगाम हो गया : पिन्नी
विकासनगर, । जन संघर्ष मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा पिन्नी ने कहा कि विधानसभा सचिवालय बेलगाम हो गया है तथा कोई बोलने-सुनने वाला नहीं है। आलम यह है कि पांच-पांच अनुस्मारक भेजने के उपरांत भी अनुभाग अधिकारी अपने अनुसचिव तक की नहीं सुन रहे हैं द्यशर्मा ने कहा कि एक तथाकथित विधायक के दल परिवर्तन संबंधी मामले में रुड़की निवासी एक व्यक्ति की याचिका पर विधानसभा द्वारा क्या कार्रवाई की गई, इससे संबंधित दस्तावेज की मांग मोर्चा द्वारा की गई थी, लेकिन विधानसभा द्वारा कार्रवाई करना तो दूर, मातहत अपने उच्चाधिकारियों तक को सूचना उपलब्ध नहीं कर रहे। इन सब हालातों को देखते हुए प्रतीत होता है कि विधानसभा में बहुत बड़ा प्रशासनिक संकट उत्पन्न हो गया है। मोर्चा विधानसभा अध्यक्षा से मांग करता है कि थोड़ा-बहुत गुड गवर्नेंस की तरफ भी ध्यान दिया करें।