विंबलडन 2017 : सानिया मिर्जा महिला युगल में हारी
लंदन: सानिया मिर्जा और कर्स्टन फ्लिपकेंस को सोमवार को विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल में स्विटजरलैंड की दिग्गज मार्टिना हिंगिस और युंग जान चेन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. सानिया और बेल्जियम की उनकी जोड़ीदार को तीसरे दौर के मुकाबले में तीसरी वरीय जोड़ी के खिलाफ 71 मिनट में 2-6, 4-6 से हार झेलनी पड़ी.
सानिया की चुनौती हालांकि मिश्रित युगल में बरकरार है, जहां वह क्रोएशिया के इवान डोडिग के साथ हिस्सा ले रही हैं. जूनियर प्रतियोगिता में भारत की महक जैन ने लड़कियों के एकल वर्ग में क्रोएशिया की लिया बोसकोविच को 7-6, 4-6, 6-4 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई.
सिद्धांत बंठिया को हालांकि लड़कों के एकल के पहले दौर में फ्रांस के मातियो मार्टिन्यू के खिलाफ 6-3, 2-6, 5-7 से हार का सामना करना पड़ा.