वनाग्नि पर नियंत्रण को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने की आम जन से सहयोग की अपील
देहरादून । भाजपा ने वनाग्नि नियंत्रण के लिए आम जन की सहभागिता को जरूरी बताते हुए सभी से सहयोग का आह्वाहन किया है।प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री महेंद्र भट्ट ने इस आपदा से निपटने के लिए, सीएम धामी द्वारा युद्धस्तर पर किए जा रहे प्रयासों पर संतोष व्यक्त किया है। साथ ही इस आपदा में जनता के सहयोग की प्रशंसा करते हुए शीघ्र ही दावानल पर नियंत्रण की उम्मीद जताई है।विभिन्न माध्यमों से पूछे गए मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए श्री भट्ट ने स्पष्ट किया कि आपदा प्रबंधन को लेकर प्रदेश सरकार योजना अनुसार काम कर रही है । लेकिन बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि शीतकाल एवं बसंत ऋतु में अपेक्षानुशार बर्फबारी एवं बरसात नही होने से वनाग्नि की घटनाओं ने समयपूर्व विकराल रूप ले लिया हैं । इस आपदा से निपटने के लिए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य का पूरा तंत्र रात दिन एक किए है । पुलिस प्रशासन, वन विभाग, अग्निशमन विभाग, एनडीआरएफ एसडीआरएफ की टीमें जंगल की आग पर काबू करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। स्वयं मुख्यमंत्री इस आपदा को लेकर बेहद गंभीर हैं, यही वजह है कि पूरी सजगता और संवेदनशीलता के साथ अग्नि नियंत्रण की कोशिशों को वे बारीकी से मॉनिटरिंग कर रहे हैं । इसी क्रम में सेना की मदद लेना और आग लगाने वालों पर गैंगस्टर एक्ट लगाने वाले उनके निर्णय बेहद प्रशंसनीय हैं।
उन्होंने प्रशंसा करते हुए कहा, सीएम का सभी नियमित दौरों को रद्द कर दवानल की समस्या से जूझती आपदा टीम एवं राज्यवासियों के पास ग्राउंड जीरो पर पहुंचना, उनकी संवेदनशीलता को दर्शाता है। यह आग, जंगल, खेत खलियानों, पर्यावरण के साथ लोगों के जीवन का भी नुकसान पहुंचा रही है। लिहाजा आज सरकारी, गैरसरकारी और एनजीओ समेत सभी संथाओं को एकसाथ इस आग को मिटाने के लिए आगे आने की जरूरत है।