लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के बंगाली कॉलोनी में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
हल्द्वानी, । लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के बंगाली कॉलोनी में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल ने बताया कि घोड़ानाला के पश्चिमी राजीव नगर बंगाली कॉलोनी में एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली थी। सूचना पाकर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घटनास्थल की पड़ताल की। उन्होंने बताया कि परिजन उसे हॉस्पिटल लेकर गए,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति का शव फंदे से लटका मिला और वो आर्थिक तंगी से भी जूझ रहा था।