लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाज़े जाएंगे नाना पाटेकर
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर को भारतीय सिनेमा में दिए अपने बेहतरीन योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाज़ा जाएगा। ये अवॉर्ड उन्हें पटना में होने वाले बोधिसत्व अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (बीआईएफएफ) में दिया जाएगा।
इस बारे में जानकारी देते हुए ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन की अध्यक्ष और बीआईएफएफ आयोजक स्नेहा राउत्रे ने कहा कि बोधिसत्व वॉयस ऑफ चेंज लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड नाना पाटेकर को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान और सामाजिक कार्य और जिम्मेदारी के क्षेत्र में योगदान के लिए दिया जाएगा।
बहरहाल, आपको बताते चलें कि नाना पाटेकर की अगली फिल्म जल्द आने वाली है जिसका नाम है ‘वेडिंग एनिवर्सरी’। इस फिल्म का पिछले ही दिनों ट्रेलर भी रिलीज़ किया है।
Aww.. बॉलीवुड के छोटे नवाब ‘तैमुर अली खान’ की सुपर क्यूट LATEST Pic
इस फिल्म में उनके साथ माही गिल भी नजर आ रही हैं। इस फिल्म के जरिए दोनों पहली बार साथ काम करते भी दिखेंगे। ये फिल्म पूरी तरह से प्यार से जुड़ी कहानी पर आधारित है। फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा है जिसकी पूरी शूटिंग गोवा में हुई है। सुधांशु झा द्वारा निर्देशित फिल्म 17 फरवरी को रिलीज होगी।
Source: hindi.filmibeat.com