रोडवेज बस की टक्कर से युवक की मौत
ऋषिकेश, । अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में भर्ती मरीज को देखने आए अल्मोड़ा जिले के एक युवक की रोडवेज बस की टक्कर से मौत हो गई। युवक के बड़े भाई की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।जिला अल्मोड़ा के गांव अदीन अनरिया कोट के मनोज कुमार पुत्र गोपाल राम एम्स में भर्ती रिश्तेदार को देखने आए थे। वह रोडवेज बस से कोयल ग्रांट तिराहे पर उतरे। यहां रोडवेज बस ने उनको टक्कर मार दी। पुलिस आनन फानन में उनको एम्स अस्पताल लेकर आई, लेकिन चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।कोतवाली प्रभारी रवि सैनी ने बताया मृतक मनोज कुमार के भाई रोशन लाल ने अज्ञात बस चालक के खिलाफ तहरीर दी। अज्ञात बस चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और लापरवाही से वाहन चलाकर दूसरों की जान खतरे में डालने से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक जिस बस से उतरा था, उसी बस से टक्कर लगने की आशंका जताई जा रही है।