रिलायंस जियो का असर : वोडाफोन का 4जी डाटा ऑफर, अनलिमिटेड कॉल @19 रुपये प्रतिदिन से शुरू
नई दिल्ली: रिलायंस जियो (Jio) से अन्य टेलिकॉम कंपनियों को अभी भी कड़ी प्रतिस्पर्धा मिल रही है. वोडाफोन इंडिया ने गुरुवार को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और मोबाइल डाटा सुविधा अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए पेश की. वोडाफोन के ये ऑफर्स महज 19 रुपये रोजाना से शुरू हो रहे हैं. वोडाफोन सुपरडे, वोडाफोन सुपरवीक नामक दो प्लान आकर्षक ऑफर लेकर आए हैं.
वोडाफोन सुपरडे प्लान के तहत 19 रुपये में कस्टमर को वोडोफोन-टू-वोडाफोन अनलिमिटेड लोकल औ एसटीडी कॉलिंग मिलेगी और इसके साथ ही 100 एमबी 4जी डाटा मिलेगा. यह 19 रुपये में एक दिन की वैलिडिटी के साथ मिलेगा.
वोडाफोन सुपरडवीक प्लान 49 रुपये का है जोकि सात दिन की वैलिडिटी के साथ मिलेगा. इसके तहत सात दिन तक वोडाफोन-टू-वोडाफोन अनलिमिटेड एसटीडी और लोकल कॉलिंग मिलेगी गई है. इसके अलावा 250 एमबी 4जी डाटा दिया गया है.
तीसरा 4जी प्लान है 89 रुपये का, जो सात दिन की वैलिडिटी के साथ मिलेगा. इसमें वोडाफोन-टू-वोडाफोन अनलिमिटेड कॉल के अलावा 100 मिनटों का वोडाफोन से दूसरे नेटवर्क पर भी कॉलिंग ऑफर दिया जा रहा है.
आप इन ऑफर्स का लाभ रीटेल स्टोर्स के अलावा वोडाफोन की वेबसाइट और MyVodafone ऐप से ले सकते हैं.