राष्ट्रपति चुनाव : लालू ने कहा, नीतीश से कोविंद को समर्थन नहीं देने को कहेंगे, जेडीयू ने अनुरोध ठुकराया
नई दिल्ली: राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलेंगे और उनसे राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन देने के बारे में अपना मन बदलने का आग्रह करेंगे. बिहार में नीतीश की पार्टी जदयू के साथ अपनी पार्टी राजद के गठबंधन का जिक्र करते हुए प्रसाद ने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार को कोई खतरा नहीं है. उन्होंने कहा, ‘मैं नीतीश कुमार से मिलूंगा और उनसे एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने का फैसला बदलने का आग्रह करूंगा.’ वह विपक्षी दलों की एक बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे. उसी बैठक में मीरा कुमार को विपक्ष की ओर से उम्मीदवार चुना गया.
जदयू द्वारा कोविंद को समर्थन देने की घोषणा से विपक्षी एकता में दरार आ गयी क्योंकि कुमार उन नेताओं में थे जिन्होंने इस मुद्दे पर संयुक्त विपक्षी रणनीति की प्रक्रिया शुरू की थी.
उधर जदयू ने रामनाथ कोविंद को अपने समर्थन पर पुन: विचार करने के लालू प्रसाद के अनुरोध को खारिज करते हुए कहा है कि उसका समर्थन गुण-दोष के आधार पर है और वह इस पर कायम रहेगी. जदयू प्रवक्ता पवन कुमार वर्मा ने कहा, ‘कोविंद को समर्थन करने का हमारा फैसला नहीं बदला है. पार्टी में पूरी तरह विचार-विमर्श के बाद गुण-दोष के आधार पर फैसला किया गया. हम अपनी पसंद पर कायम रहेंगे.’
उन्होंने कहा कि निर्वाचक मंडल में एनडीए के पास पर्याप्त संख्याबल होने के चलते कोविंद का राष्ट्रपति बनना लगभग तय है और मीरा कुमार से उनका मुकाबला केवल खानापूर्ति होगी.