राष्ट्रपति की बेटी को भेजे गए अश्लील मैसेज: शर्मिष्ठा ने FB पर लिखा- ब्लॉक करने से ज्यादा जरूरी था ऐसे लोगों को जवाब देना
नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी और कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी को एक शख्स लगातारअश्लील मेसेज भेज रहा है। खुद शर्मिष्ठा ने इस बात का खुलासा किया है। शर्मिष्ठा ने इस घटना का जिक्र अपने फेसबुक पर उस शख्स का प्रोफाइल शेयर करते हुए किया है। यह टेक्स्ट संदेश काफी अश्लील हैं और उसको हम दिखा भी नहीं सकते।शर्मिष्ठा ने फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले शख्स का नाम और उसके भद्दे मैसेज को सार्वजनिक कर दिया है। अश्लील मैसेज भेजने वाला शख्स का नाम पार्थ मंडल है। मुखर्जी ने फेसबुक पर लिखा की ऐसे लोगों को ब्लॉक करने से नहीं चलेगा काम। ऐसे लोगों को सबक सिखाने की जरूरत है।