राज्यपाल से मिले यूके के विभिन्न विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी
देहरादून,। राज्यपाल डा. कृष्ण कांत पाल से आज राजभवन में यूनाइटेड किंगडम के विभिन्न विश्वविद्यालयों से आए 27 विद्यार्थियों ने शिष्टाचार मुलाकात की। ये सभी विद्यार्थी ब्रिटिश काउंसिल के तत्वावधान में दून विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित 15 दिवसीय कोर्स के माध्यम से भारतीय संस्कृति और योग का अध्ययन करने आए हैं।
इन विद्यार्थियों से राज्यपाल ने योग और भारतीय संस्कृति पर चर्चा की। विद्यार्थियों ने राज्यपाल को बताया कि वे भारतीय संस्कृति और योग के विषय मंे व्यावहारिक जानकारी लेने के लिए ही उत्तराखण्ड पहुँचे हैं। इन सभी विद्यार्थियों ने राजभवन में चल रहे पाँच दिवसीय टाॅपर्स कानक्लेव के तीसरे दिन के व्याख्यान सत्र में बतौर श्रोता एवं दर्शक के रूप में प्रतिभाग किया। राज्यपाल ने सभी विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये। राज्यपाल से भेंट के दौरान दून विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 वी.के.जैन, रजिस्ट्रार बी.एम.हरबोला तथा ब्रिटिश काउंसिल में असिस्टेंट डायरेक्टर हिमांशु मितल आदि भी मौजूद थे।