राज्यपाल ने दिये भूकटाव की रोकथाम के निर्देश
नैनीताल/देहरादून,। राज्यपाल डा० के०के० पाॅल द्वारा राजभवन के पीछे निहाल नाले द्वारा हो रहे भू-कटाव संरक्षण कार्य की राजभवन में बैठक लेते हुये कहा कि पहाड़ निरन्तर भू-कटाव हो रहा है जिससे नीचे स्थित गांव को भी खतरा हो रहा है व गांव में आये दिन मलुवा व पत्थर गिरने की शिकायतें भी मिल रही हैं।
राज्यपाल ने मुख्य अभियंता लोक निर्माण को निर्देश दिये कि वे संरक्षण कार्य में तेजी लाते हुये आगामी नवम्बर माह तक पूर्ण करें। मुख्य अभियंता लोक निर्माण बीसी बिनवाल ने राज्यपाल महोदय को बताया कि राजभवन के पीछे हो रहे भू कटाव संरक्षण का कार्य कराया जाना है परन्तु पीछे पहाडी जहां़ पर भू-कटाव हो रहा है वहां पर देखा गया कि पहाड़ के अंदर ०९ मीटर तक हाॅर्ड- राॅक नहीं है इसलिये अब संरक्षण कार्य तकनीकी में बदलाव करते हुये ऐंकर तकनीक अपनाई जायेगी जिसका अध्ययन टीएचडीसी द्वारा कराया गया है व संरक्षण कार्य हेतु ऐंकरिंग मैटरियल भी आ गया हैं।