राजनाथ ने बीएसएफ महानिदेशक से घेन पर बातचीत की
नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को जम्मू के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा स्थिति का जायघ लिया प्कल देर रात पाकिस्तानी सुरक्षा बालो की भारी गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)का एक जवान मारा गया था और तीन जवान घायल हो गए थे।श्री सिंह ने जो की तीन दिन की बहरीन की यात्रा पर हैं बीएसएफ महानिदेशक के के शर्मा से घेन पर बात की। श्री शर्मा ने गृहमंत्री को अंतरराष्ट्रीय सीमा के हालात के बारे में जानकारी दी। श्री सिंह ने एक ट्वीट करके कहा कि,श्श् बीएसएफ के महानिदेशक से बात की जिन्होंने ने मुझे जम्मू प्रदेश के सीमा क्षेत्रो के बारे में जानकारी दी. बीएसएफ करारा जवाब देने में सक्षम हैं। मैं बीएसएफ जवान सुशील कुमार जो की आर एस पुरा सेक्टर में शहीद हो गए उनकी बहादुरी और बलिदान को सलाम करता हू ।पाकिस्तानी सैनिको ने कल देर रात संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए स्वचालित हथियारों से जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारी गोलाबारी की जिसमे एक बीएसएफ जवान मारा गया और तीन अन्य घायल हो गए।जबसे भारतीय सेना ने उरी हमले के बाद सीमा पार आतंकी शिविरों पर लक्षित हमले करे हैं तब से पाकिस्तानी सैनिको द्वारा संघर्षविराम उल्लंघन के 40 से घ््यादा मामले सामने आये हैं।