राजधानी देहरादून सहित कई इलाकों में बारिश
देहरादून। पिछले कई दिनों से गरमी के बाद आज मौसम ने करवट बदली। देहरादून सहित कई स्थानों पर हल्की बारिश से लोगों को गरमी से कुछ राहत मिली। चमोली, पौड़ी में गत रात बारिश से तापमान में कुछ गिरावट आई। वहीं देहरादून में दोपहर बाद से हवा के साथ बारिश हो रही है। वहीं टिहरी, उत्तरकाशी में सुबह बारिश हुई।
कुमाऊं के नैनीताल, पिथौरागढ़ आदि स्थानों पर बादल छाए हुए हैं। वहीं चंपावत में बारिश के साथ ही ओले भी गिरे। इससे लोगों स्थानीय के चेहरे भी खिल उठे। यदि राजधानी देहरादून की ही बात की जाये तो दून घाटी में रूक-रूककर बारीश जारी है। दून घाटी में काटी गई गेंहू की फसल पर पानी पड़ने से कई जगह फसल भीगने की खबर आ रही है। जिससे दूनघाटी के किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अगर युवाओं की बात की जाये तो देहरादून के युवाओं ने इस बारीश में भीगकर खूब मजे किये और सुहाने मौसम का जमकर लुफत उठाया। आगे भी मौसम के ऐसा ही बने रहने के आसार नजर आ रहे हैं।