योजनाओं को लाभ मिले गरीब तबके को: डीएम
अल्मोड़ा। आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराना के लिये ठोस पहल की जा रही है यह बात जिलाधिकारी सविन बंसल ने बेस चिकित्सालय के संयुक्त निरीक्षण के दौरान कही। उन्होंने कहा कि शासन स्तर पर कुमाऊं मण्डल की पहली हार्ट केयर यूनिट खोलने के लिये शासन स्तर पर नेशनल हार्ट इंस्टीटूयट दिल्ली के साथ एम0ओ0यू0 की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। इसी क्रम में नेशनल हार्ट इंस्टीटूयट के निदेशक डा0 ओ0पी0 यादव ने जिलाधिकारी के साथ निरीक्षण किया और हार्ट केयर सेन्टर खोलने के लिये क्या-क्या आवश्यकता पडेंगी उसके बारे में बताया। इस सयुक्त निरीक्षण के दौरान डा0 ओ0पी0 यादव ने कहा कि सर्वप्रथम ओ0पी0डी0, लैब, ई0सी0जी0, इको सहित अन्य मशीन उपकरणों को स्थापित करने हेतु स्थान की आवश्यकता पडेगी ताकि मरीजों के उपचार में कोई कठिनाई न होने पाये इस पर जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम को निर्देश दिये कि प्राथमिकता के आधार पर सुविधा मुहैया कराना सुनिश्चित करेंगे साथ ही परियोजना प्रबन्धक डा0 यादव से समन्वय बनाकर जो भी आवश्यकता केयर सेन्टर हेतु पडेंगी उसे समझकर तुरन्त व्यवस्था करायेंगे। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आर0सी0पंत, बेस चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा0 डी0पी0 डिमरी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सविता हंयाकी को निर्देश दिये कि वे अपने स्तर से हर सम्भव सहयोग प्रदान करे।