यूपी विधानसभा चुनाव 2017: राजनाथ सिंह बोले- वोट के लिए यूपी को सांप्रदायिक आधार पर बांटा जा रहा है

लखनऊ। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यूपी अपराध का प्रदेश बन चुका है। सपा के शासन में प्रदेश में गुंडाराज बढ़ा है। उन्होंने कहा, ‘कल पहले चरण का मतदान होगा। बेहतर हुकूमत सिर्फ बीजेपी दे सकती है। यूपी में विकास और सुशासन नाम की चीज नहीं रह गई। एनसीआरबी के आंकड़े बताते हैं कि अपराध बढ़े हैं। रोज 13 हत्याएं हो रही हैं। यूपी को सांप्रदायिक आधार पर बांटा जा रहा है और वोट मांगे जा रहे हैं।’
‘जाति और मजहब के आधार पर नहीं चलता देश’
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि धर्म के आधार पर वोट मांगना गलत है। जाति और मजहब के आधार पर देश नहीं चलता। उन्होंने कहा, ‘बीजेपी सबका साथ, सबका विकास चाहती है। हम विचाराधारा और उसूलों पर काम कर रहे हैं। देश को जाति-धर्म के आधार पर नहीं बांटा जा सकती। कुछ राजनीतिक पार्टियां इस काम में जुटी हुई हैं।’ READ ALSO: वोट के लिए सपा उम्मीदवार ने दिया भड़काऊ भाषण, VIDEO वायरल
‘पुलिस भर्ती प्रक्रिया से हटाएंगे इंटरव्यू’
सपा-कांग्रेस गठबंधन पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह अवसरवादी गठबंधन है। बीएसपी के साथ समाजवादी पार्टी भी डिप्रेशन में है। उन्होने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था सुधारने के लिए बीजेपी पुलिस भर्ती प्रकिया को पारदर्शी बनाएगी जिससे युवाओं में फैसा असंतोष दूर होगा। गृहमंत्री ने कहा कि बीजेपी की सरकार बनने पर प्रदेश में पुलिस भर्ती में इंटरव्यू समाप्त कर दिया जाएगा और बड़ी संख्या में जवानों की भर्ती भी होगी। READ ALSO: ‘रेनकोट’ वाले बयान को लेकर PM मोदी पर भड़के उद्धव ठाकरे
उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसानों की हालत खराब है। सरकार बनने पर बीजेपी किसानों के कर्ज माफ करेगी। नोटबंदी के फैसले पर राजनाथ सिंह ने कहा कि यह फैसला आसान नहीं था। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रहित में यह फैसला लिया है।
Source: hindi.oneindia.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *