यूपी विधानसभा चुनाव: फेंटे गए तमाम जिलों के अफसर, आयोग ने किए 21 तबादले

मेरठ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तमाम अफसरों को फेंट दिया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश स्थित मेरठ की जिलाधिकारी बी. चंद्रकला को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। उन पर समाजवादी पार्टी के एजेंट के रूप में काम करने का आरोप लगा था। साथ ही अन्य जिलों में भी आयोग ने तबादले किए हैं। मनोज तिवारी एसएसपी मुरादाबाद, लव कुमार एसएसपी सहारनपुर ,आनंद कुलकर्णी एसएसपी आजमगढ़, वैभव कृष्ण एसपी, बाराबंकी, अब्दुल हमीद,एसपी, रायबरेली, गौरी शंकर प्रियदर्शी,जिलाधिकारी लखनऊ, सेल्वा कुमारी, जिलाधिकारी फतेहपुर और विजय किरण आनंद, डीएम एटा नियुक्त किए गए हैं।

आयोग ने जिलाधिकारी बस्ती नरेंद्र सिंह पटेल का स्थानांतरण कर उनकी जगह प्रभु नारायण सिंह को जिलाधिकारी तैनात किया है। सिद्धार्थनगर में जिलाधिकारी नरेंद्र शंकर पांडेय की जगह सूर्य पाल गंगवार को तैनात किया गया है। जिलाधिकारी बाराबंकी अजय यादव की जगह रोशन जैकब को तैनात किया गया है। साथ ही अलीगढ़ के डीएम राजमणि यादव की जगह हृशिकेश भास्कर यशोद को तैनात किया गया है। जिलाधिकारी एटा शंभुनाथ को हटाकर विजय किरण आनंद को तैनात किया गया है। साथ ही बरेली जिलाधिकारी पंकज यादव को हटा कर सुरेंद्र सिंह को तैनात किया गया है। अमरोहा जिलाधिकारी वेद प्रकाश की जगह सुभ्रा सक्सेना को तैनात किया गया है। जिलाधिकारी अमेठी चंद्रकांत पांडेय की जगह अदिति सिंह को तैनात किया गया है। जिलाधिकारी शाहजहांपुर राम गणेश यादव की जगह कर्ण सिंह चौहान को तैनाती दी गई है। महोबा जिलाधिकारी विश्वेषर सिंह की जगह अजय कुमार सिंह द्वितीय को नियुक्त किया गया है। साथ ही जिलाधिकारी हमीरपुर उदयवीर सिंह की जगह राजीव रौतेला को तैनात किया गया है।आयोग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए। ये भी पढ़ें: सुर्खियों में रहने वाली मेरठ की डीएम बी चंद्रकला की चुनाव आयोग से शिकायत

Source: hindi.oneindia.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *