युवाओं को मिलेगा लाभ : निशंक
संवाददाता/नई दिल्ली/देहरादून, । सरकारी आश्वासनों संबंधी समिति के सभापति, सांसद हरिद्वार डाॅ. रमेश पोखरियाल ’निशंक’ ने आज लोक सभा में प्रश्नकाल के तहत रक्षा मंत्री मनोहर परिकर से देश में सेना में रक्षा बलों की संख्या बढ़ाने संबंधी प्रश्न पूछा। डा0 निशंक ने रक्षा मंत्री से पूछा कि क्या रक्षा बलों के तीनों स्कंधों में नौ-सेना, थल सेना एवं वायु सेनावार पर्याप्त संख्या में अधिकारी व जवान हैं। इसके अलावा डा0 निशंक ने यह भी पूछा कि क्या सेना में तकनीकी व गैर-तकनीकी पदों के अधिकारियों व कर्मचारियों के कितने पद कितने समय से खाली पड़े हैं तथा उन्हें कब तक भरा जायेगा। इसके अलावा, उन्होंने मंत्रालय से पूछा कि सेना के तीनों स्कंधों में अधिकारियों और जवानों की संख्या कब तक बढायी जायेगी। अपने उत्तर में रक्षा मंत्री मनोहर पारिकर ने डाॅ0 निशंक को अवगत कराया कि सेना में वर्तमान समय में अधिकारियों एवं जवानांे की कमी है। मंत्री ने डा0 निशंक को बताया कि इस कमी को दूर करने के लिए देश में इस समय 87322 रंगरूट प्रशिक्षणाधीन है तथा इन्हें शीघ्र ही सेना में शामिल किया जायेगा। उन्होंने डाॅ0 निशंक को यह भी बताया कि सरकार ने उक्त कमी को पूरा करने के लिए अनेक उपाय किए हैं। इनमें सतत छवि निर्माण, कैरियर मेलों तथा प्रदर्शनियों में भागीदारी तथा युवाओं को चुनौतीपूर्ण तथा संतुष्टिदायक कैरियर अपनाने के लिए उनमें जागरूकता पैदा करने के लिए प्रचार अभियान चलाना आदि शामिल है। इसके अलावा, डाॅ0 निशंक को मंत्री ने अवगत कराया कि सशस्त्र सेनाओं की नौकरियों को आकर्षक बनाने के लिए सरकार ने कई उपाय किए हैं। इनमें बेहतर वेतन संरचना के साथ केन्द्रीय वेतन आयेाग की सिफारिशों का कार्यान्वयन, परिवार आवास परियोजना के जरिए अतिरिक्त परिवार आवास निर्माण तथा सशस्त्र सेनाओं में पदोन्नति के अवसरों में सुधार किया जाना शामिल है।