यात्रा सीजन के सरकारी इंतजाम संतोषजनक, बनेंगे नये रिकार्डः महेंद्र भट्ट

देहरादून, । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने यात्रा सीजन को लेकर सरकार के द्वारा किये गए प्रबंधन पर संतोष जताते हुए, कार्यकर्ताओं से सतर्क और मदद हेतु तैयार रहने को कहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के भ्रामक प्रचार के बावजूद इस बार यात्रा नये रिकार्ड बनायेगी।  उन्होंने पंचायत चुनावों को लेकर भी स्पष्ट किया कि सभी 13 जिला पंचायत अध्यक्ष सीट पर कमल खिलाने के लिए संगठन जमीन पर तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है।
पार्टी मुख्यालय में विभिन्न मुद्दों पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह साल दर साल तीर्थयात्रियों का आंकड़ा 55-60 लाख को पार कर रहा है, वह प्रदेश की आर्थिकी के लिए बहुत ही शुभ संकेत है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में यात्रा प्रबंधन को लेकर किए अभूतपूर्व प्रयासों का ही नतीजा है सफल, सुरक्षित और समृद्ध यात्रा। देश दुनिया से आने वाले तीर्थयात्रियों में हम देवभूमि की इस यात्रा के प्रति विश्वास स्थापित करने में कामयाब हुए हैं। और ऐसा भी नहीं कि इस दौरान प्राकृतिक आपदा का हमें सामना नहीं करना पड़ा हो। लेकिन जिस तरह का कुशल यात्रा प्रबंधन और उच्च स्तरीय बचाव कार्य किए गए उसकी तारीफ चारों तरफ हुई है। पिछले अनुभव से सीखते हुए, नई नई तकनीक और नवीन कार्यपद्धति को ध्यान में रखते हुए जिस तरह तैयारियां की जा रही हैं, वह सराहनीय है।
उन्होंने बताया कि पार्टी कार्यकर्ता भी विगत वर्षों की तरह यात्रा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए इस मर्तबा भी अपने प्रयास जारी रखेंगे। विशेषकर सड़क बंद होना या जाम लगना या फिर किसी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति पैदा होने पर, हमारे कार्यकर्ता मदद के लिए तैयार रहेंगे। चाहे प्रभावित  यात्रियों को खाना, पानी, दूध, दवाई, संचार आदि जरूरी समानों की व्यवस्था करनी हो या परिस्थिति के मद्देनजर शासन प्रशासन को सहयोग करना हो। यात्रा रूट पर रहने वाले सभी कार्यकर्ताओं से विशेष आग्रह किया गया है कि विगत वर्षों से अधिक मजबूती से इस बार रिकॉर्ड संख्या में आने वाले मेहमानों की मदद हमे करनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *