मोदी सरकार आलाेचकों के निशाने पर
भाबरा/भोपाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिला पहुंचे और वहां महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के जन्मस्थान भाबरा में भारत छोड़ो आंदोलन की जयंती पर ‘ ‘आजादी 70 साल-याद करो कुर्बानी’ अभियान की शुरुआत की. इस अवसर पर उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह भूमि वीरों की है. उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत वहां की स्थानीय बोली में की. कश्मीर मुद्दे पर विरोधियों व विपक्ष की आलोचना का सामना कर रहे नरेंद्र मोदी ने आज यहां अपना संबोधन कश्मीर पर केंद्रित रखा. प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले शनिवार को गाय व गौरक्षा व रविवार को तेलंगाना में दलितों के मुद्दे पर अपनी बात कह चुके हैं. गाय, दलित व कश्मीर तीन ऐसे मुद्दे हैं, जिस पर पिछले कुछ दिनों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनकी सरकार आलाेचकों के निशाने पर हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने तीनों मुद्दों पर बारी-बारी से देश के सामने अपना स्टैंड अब स्पष्ट कर दिया है. ध्यान रहे कि कल राज्यसभा में कश्मीर मुद्दे पर राजनीतिक पहल की मांग करते हुए विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खामोश तमाशाई बताया था. पीएम मोदी ने कहा हम आज आजादी के उन दीवाने को याद करें, जिन्होंने आजादी के लिए जवानी खपा दी. उन्हीं के कारण आज हम आजादी की सांस ले पा रहे हैं. उन्होंने इस अवसर पर आजादी की लड़ाई में जान देने वालों का उल्लेख किया और कहा कि शायद ही उन्हें पढने-लिखने का अवसर मिला हो लेकिन वे आजादी का मतलब जानते थे. पीएम मोदी ने कहा कि 8 अगस्त को 75 साल पहले महात्मा गांधी ने अंग्रेजों को भारत छोड़ने के लिए कहा था. आज उचित वक्त है उन्हें याद करने का जिनके कारण हमें आजादी नसीब हुई है. !