मैक्स अस्पताल दुर्गम में शुरू करेगा ओपीडी सेवाएं
संदीप शर्मा ब्यूरों प्रमुख।
देहरादून/ उत्तरकाशी,। मैक्स सुपर स्पेशलटी अस्पताल देहरादून उत्तरकाशी के निवासियों के लिए अपनी ओपीडी सेवाएं शुरू करने जा रहा है। ओपीडी का संचालन पुरी मेडिकल स्टोर, विश्वनाथ चौक, उत्तरकाशी में किया जाएगा। स्पाइन ओपीडी के साथ मैक्स अस्पताल उत्तरकाशी में हर महीने न्यूरोलोजी, न्यूरोसर्जरी, कार्डियोलोजी और आर्थोपेडिक्स, सर्जिकल ओंकोलोजी, गैस्ट्रोलोजी और यूरोलोजी ओपीडी भी संचालित करेगा। उत्तरकाशी के निवासी अब अपने खुद के शहर में इन सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे और उन्हें बेसिक कन्सलटेशन के लिए महानगरों का रुख नहीं करना पड़ेगा।इस मौके पर मैक्स सुपर स्पेशलटी अस्पताल, देहरादून में वाईस प्रेज़ीडेन्ट एवं यूनिट हैड डॉ. संदीप सिंह तंवर ने कहा कि ‘‘हमें उत्तरकाशी में अपनी ओपीडी सेवाओं का लॉन्च करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। इस पबल के मामध्यम समे हमम उत्तरकाशी के निवासियों को बेहतर चिकित्सा सेवाओं समे लाभान्वित करना चाहते हैं। शुरूआत में केवल डप्छक् विभाग के विशेषज्ञ मरीज़ों को कन्सलटेशन देंगे जिसमें दक्षिणी कोरिया समे प्रशिक्षित स्पाइन सर्जन डॉ. प्रियंक उनियाल भी शामिल हैं। इसके अलावा वैकल्पिक रूप समे हर महीने न्यूरोलोजी, न्यूरोसर्जरी, कार्डियोलोजी एवं आर्थोपेडिक्स, सर्जिकल ओंकोलोजी, गैस्ट्रोलोजी और यूरोलोजी में स्पेशलटी सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।’’
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, ‘‘हमारी यह पबल उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगी जिन्हें विशेषज्ञों की राय की आवश्यकता होती है और इलाज के लिए टर्शरी केयर अस्पतालों में भेज दिया जाता है। ऐसे मामलों में अक्सर मरीज़ को यात्रा में लगने वाले समय, अनावश्यक खर्च जैसी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। मैक्स अस्पताल में पूर्णतया विकसित तंत्रिका विज्ञान संस्थान है जिसका संचालन डॉ. ए. के. सिंह के नेतृत्व में किया जाता है। यह क्षेत्र का एकमात्र अस्पताल है जहां प्रशिक्षित विशेषज्ञ चौबीसों घण्टे उत्कृष्ट सेवाएं उपलब्ध कराते हैं।