मेयर अनिता ममगाई ने किया रैन बसेरों का निरीक्षण
ऋषिकेश, । नगर निगम खुले में रात गुजारने वालों को ठंड से बचाने की तैयारी में जुट गया है। मंगलवार को मेयर अनिता ममगाई ने रैन बसेरों का निरीक्षण कर व्यवस्था बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बर्फबारी की वजह से ऋषिकेश में भी ठंड बढ़नी शुरू हो गई है। इसे देखते हुए नगर निगम ने गरीबों को राहत देने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। मेयर ने मंगलवार शाम चारधाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण किया। सफाई निरीक्षकों को साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सहायक नगर आयुक्त एलम दास, पार्षद चेतन चौहान, अनिता रैना, विजय बडोनी, विपिन पंत,विजेंद्र मोगा, मनीष बनवाल, पंकज शर्मा, सफाई निरीक्षक धीरेंद्र सेमवाल, अभिषेक मल्होत्रा, भगवती प्रसाद रतूड़ी, अक्षय खेरवाल, नवीन नोटियाल,नरेंद्र रतूड़ी, अनंतराम भट्ट, गौरव कैंथोला आदि मौजूद रहे।