‘मुन्ना माइकल’ ट्रेलर: माइकल जैक्सन जैसा डांस और टाइगर श्रॉफ के ताबड़तोड़ एक्शन से भरा होगी फिल्म
नई दिल्ली: टाइगर श्रॉफ और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में टाइगर ‘मुन्ना’ का किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्म के जरिए टाइगर डांसिंग मेगास्टार और पॉप सिंगर माइकल जैक्सन को ट्रिब्यूट देते नजर आ रहे हैं. लगभग 2 मिनट के ट्रेलर में टाइगर ताबड़तोड़ डांस के साथ दमदार एक्शन दिखा रहे हैं. ट्रेलर का सबसे दिलचस्प हिस्सा वह है जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आ रहे हैं. फिल्म में उन्होंने विलेन का किरदार निभाया है.
फिल्म के एक सीन में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और टाइगर श्रॉफ.
ट्रेलर के पहले भाग में टाइगर नवाजुद्दीन को डांस सीखाते हैं. फिल्म में नवाजुद्दीन का यह अंदाज आपको जरुर पसंद आएगा. जबकि दूसरे पार्ट में दोनों जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं. फिल्म की पूरी कहानी इनकी दोस्ती और तकरार पर आधारित लगती है.
‘मुन्ना माइकल’ में टाइगर और नवाजुद्दीन की लेडी लव का किरदार निधी अग्रवाल ने निभाया है. दोनों ही एक्टर निधी को चाहते हैं, लेकिन उनका पहला प्यार सिर्फ और सिर्फ डांस होता है.
फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ का डायरेक्शन शब्बीर खान ने किया है. यह उनकी टाइगर श्रॉफ के साथ तीसरी फिल्म है. टाइगर ने अपने करियर की शुरुआत शब्बीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म हीरोपंति (2014) से की थी. इसके अलावा फिल्म बागी (2016) में भी टाइगर और शब्बीर ने साथ काम किया है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म का ट्रेलर ट्विटर पर साझा कर, इसकी तारीफ की है.
This trailer packs a lot: Great action, super dances and wonderful visuals… Here's #MunnaMichaelTrailer. https://t.co/sOLXwPdATE
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 5, 2017