मुंबई टेस्ट का तीसरा दिन: भारत को दूसरा झटका, पुजारा आउट
मुंबई। भारत और इंग्लैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है। मैच जैसे ही शुरू हुआ भारत को दूसरा झटका लगा। पुजारा मैच की दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने 47 रनों की पारी खेली।
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्टपुजारा के आउट होने के बाद कप्तान विराट कोहली मैदान पर उतरे हैं। इससे पहले दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मुरली विजय (70) और चेतेश्वर पुजारा (47) नॉटआउट रहे थे। दोनों के बीच 195 बॉल पर 100 रन की पार्टनरशिप भी हुई।
आखिर किस बात पर इंग्लैंड की पूरी टीम पर भड़के कप्तान कोहली?
टीम इंडिया को पहला झटका मोइन अली ने दिया। उन्होंने 24 रन के निजी स्कोर पर खेल रहे केएल राहुल को बोल्ड किया। मेजबान इंग्लैंड से पहली पारी के आधार पर अभी भी 254 रन पीछे है।
इससे पहले भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में इंग्लैंड ने पहली इनिंग में 400 रन बनाए। जोस बटलर 76 रन बनाकर आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए।
अश्विन और जडेजा ने किया कमालभारत के फिरकी गेंदबाजों के चलते अंग्रेज बैकफुट पर नजर आए। अश्विन ने 6 और जडेजा ने 4 विकेट हासिल किए।
चौथे टेस्ट में कुछ ऐसा हुआ जो भारत के टेस्ट इतिहास में नहीं हुआ
इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में केटान जेनिंग्स (112), जोस बटलर (76) और मोइन अली (50) की पारियों की बदौलत 400 रन बनाए हैं।
भारत के लिए अश्विन ने सर्वाधिक छह विकेट लिए। उनके अलावा रवींद्र जडेजा ने चार विकेट अपने नाम किए।
Source: hindi.oneindia.com