मास्टर वेदांश ने मोहकमपुर में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में चित्रकला प्रदर्शनी में की सहभागिता
देहरादून, । केंद्रीय विद्यालय आईआईपी मोहकमपुर में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के छठे संस्करण का सीधा प्रसारण दिखाया गया। जिससे विद्यालय के सभी छात्र, शिक्षक एवं अभिभावक लाभान्वित हुए। इस कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय आईआईपी देहरादून के कक्षा 11वीं के छात्र मास्टर वेदांश यादव ने ताल कटोरा स्टेडियम नई दिल्ली में आयोजित चित्रकला प्रदर्शनी में देहरादून संभाग से भाग लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेदांश के द्वारा बनाये गए चित्रों की सराहना की। इस अवसर पर उपायुक्त मीनाक्षी जैन, केन्द्रीय विद्यालय संगठन देहरादून सम्भाग एवम सहायक आयुक्त डॉ सुकृति रैवानी, विद्यालय प्राचार्या मिक्की खुल्बे व समस्त विद्यालय परिवार ने प्रसन्नता व्यक्त की।