माला राज्य लक्ष्मी शाह ने किया क्षेत्र भ्रमण
टिहरी,। टिहरी लोकसभा सीट की निवर्तमान सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह को एक बार फिर से टिहरी संसदीय सीट से भाजपा से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद वह पहली बार टिहरी जनपद के भ्रमण पर चंबा-नई टिहरी पहुंची। इस दौरान सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह का भाजपा के कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों और फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। भ्रमण के दौरान सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने चंबा में स्थित विक्टोरिया क्रॉस शहीद वीसी गब्बर सिंह के स्मारक में माल्यार्पण कर उनके योगदान को याद किया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ चंबा, नई टिहरी और बौराड़ी बाजार में भ्रमण कर लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश नौटियाल, टिहरी के विधायक किशोर उपाध्याय, पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनाई, प्रतापनगर के पूर्व विधायक विजय सिंह पंवार सहित बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि भाजपा जनता के बीच केंद्र सरकार के द्वारा चलाई गई विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं और विभिन्न विकास योजनाओं को लेकर जा रही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई भी मुद्दा नहीं रह गया है ऐसे में सिर्फ वह आरोप-प्रत्यारोप ही कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि छूटे हुए विकास कार्यों को सत्ता में आने के बाद फिर से कार्यों को पूर्ण किए जाएंगे।