मायावती को बड़ा झटका
लखनऊ: बसपा नेताआें के भाजपा में शामिल होने का सिलसिला जारी है और आज चार बसपा विधायक भाजपा में शामिल हो गये। भाजपा की आेर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि चारों विधायकों को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य की उपस्थिति में पार्टी में शामिल किया गया। विज्ञप्ति के मुताबिक भाजपा में शामिल होने वाले विधायकों में पलिया (खीरी) से रोमी साहनी, बेहट (सहारनपुर) से महावीर राणा, तिलहर (शाहजहांपुर) से रोशन लाल वर्मा तथा नेहटोर (बिजनौर) से आेम कुमार शामिल हैं। यूपी बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने इन नेताओं को बीजेपी ज्वाइन कराया। इस बीच, इन विधायकों के भाजपा में शामिल होने पर प्रतिक्रिया देते हुए बहुजन समाज पार्टी(बसपा) अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि बीजेपी में शामिल विधायकों का टिकट तीन महीने पहले काट दिया गया था। उन्होंने बताया कि चारों में से तीन विधायक रोमी साहनी, रोशन लाल वर्मा तथा महावीर राणा को तीन महीने पहले ही पार्टी से निकाल दिया गया था।मायावती ने कहा कि कल सहारनपुर महारैली में स्पष्ट किया गया था कि पार्टी में 12 से अधिक विधायकों की संतोषजनक रिपोर्ट न मिलने की वजह से तीन महीने पहले ही टिकट काटा गया है। बसपा अध्यक्ष ने कहा कि बसपा रिजेक्टेड प्रत्याशियों को भाजपा बड़ी खुशी से अपना रही है। भाजपा के पास विधानसभा चुनाव लडऩे के लिए प्रत्याशी नहीं हैं। इससे उनकी खराब हालत का पता चलता है।