मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन करने की जानकारी दी
नई टिहरी,। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से चलाए जा रहे संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एडीएम ने चार स्थानों पर कैंप आयोजित कर मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन करने की जानकारी दी। रविवार को एडीएम केके मिश्र ने लोनिवि चंबा, राजीव गांधी सेवा केंद्र मंज्यूड़, राजकीय इंटर कॉलेज नागणी और बालिका इंटर कॉलेज बौराड़ी में कैंप लगाकर बीएलओ की ओर से चलाए जा रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी ली। जनवरी 2024 को 18 साल के होने वाले हर व्यक्ति को अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करना बहुत जरूरी है। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए चलाए जा रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में सभी कर्मी आपसी तालमेल से पूरा करें। सभी का दायित्व और कर्तव्य है कि अपना नाम सूची में शामिल कर चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करें। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए चुनाव में भागीदारी करनी जरूरी है।