मंथन: एनडी तिवारी एंड संस के आने से भाजपा को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 में होगा फायदा?
नई दिल्ली। जिंदगी भर कांग्रेस में रहे 91 वर्षीय वरिष्ठ नेता एनडी तिवारी और उनके पुत्र रोहित शेखर ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा में शामिल हो गए हैं। राजनीतिक गालियारों में चर्चा है कि एनडी तिवारी अपने पुत्र रोहित शेखर को उत्तराखंड से टिकट दिलवाने के लिए भाजपा के साथ आए हैं तो वहीं दूसरी तरफ यह भी चर्चा है कि एनडी तिवारी के आने से ब्राह्मण वोट बैंक सरक भाजपा के खाते में आ जाएगा। ऐसे में क्या आपको क्या लगता है कि एनडी तिवारी के आने से भाजपा के खाते में सचमुच ब्राह्मण वोट बैंक आ जाएगा। वन इंडिया हिंदी अपने पाठक भी नीचे अपनी बेबाक राय दें, क्योंकि आप की राय से ही बनती है देश की राय—-
Source: hindi.oneindia.com