मंथन: अखिलेश की पहली लिस्ट से क्या नहीं हो पाएगा सपा-कांग्रेस का गठबंधन?
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के पहले तीन चरणों के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने 191 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। पर इन उम्मीदवारों को उन सीटों से भी टिकट दिए गए हैं जहां पर अभी भी कांग्रेस के विधायक हैं। ऐसे में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के होने वाले गठबंधन को लेकर सवाल उठना शुरु हो गए हैं। ऐसे में क्या कांग्रेस सिर्फ 80-90 सीटें पाकर समाजवादी पार्टी के संग गठबंधन करेगी? वन इंडिया हिंदी अपने पाठकों की बेबाक राय जानना चाहता है कि इस पूरे घटनाक्रम पर उनका क्या कहना? नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय रखें और पहुंचाएं, उसे लाखों लोगों तक।
Source: hindi.oneindia.com