मंत्री गणेश जोशी को खादा ओढाकर एवं पौधा देकर स्वागत

देहरादून, । कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को गोर्खाली सुधार सभा के मानेकशा संभागार में गोर्खाली सुधार सभा द्वारा दशहरा के उपलक्ष में आयोजित  श्हाम्रो दशैं सांस्कृतिक महोत्सव-2023 का दीप प्रज्वलित का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मंच पर दुर्गा वंदना करते हुए माँ अम्बे भगवती का आवाह्न किया। अध्यक्ष पदम सिंह थापा ने मंत्री गणेश जोशी को खादा ओढाकर एवं पौधा देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में संस्कृति को दर्शाने हेतु मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। जिनमें कौसेली सांगितिक ग्रुप, गुराँस सांस्कृतिक कला केंद्र, महिला एकता समिति रायपुर, तमुधिं गुरूंग समाज, नेहरूग्राम शाखा, ठाकुरपुर शाखा क्लेमेंटाऊन शाखा, भारूवाला ग्रांट शाखा, के कलाकारों ने अपनी सुंदर प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। सुपर मोम शो द्वारा बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ का संदेश भी दिया जिसने दर्शको को बेहद प्रभावित भी किया। साथ ही उत्तराखण्ड के गढ़वाली और कुमाउनी गीतो का भी लुफ्त उठाया। इस मंत्री ने  कईं विभूतियों को सम्मानित भी किया।     ज्ञात हो कि दशहरा गोर्खाली समाज का एक महत्वपूर्ण त्यौहार है, जिसमें हम नौ दिनों तक माँ दुर्गा की आराधना-पूजा करते हैं। घरों में जौं (जैवरा) बोते हैं। विजयदशमी के दिन घर के बड़े-बुजुर्ग परिवार के सदस्यों को दही -चावल का टीका लगाते हैं और बालों में जँवरा सजाते है, साथ ही सभी को उपहार-दक्षिणा आदि भी देते हैं। घर-घर में विभिन्न गोर्खाली व्यंजनों का सभी आनंद लेते है। समस्त गोर्खाली समाज में पूरे पाँच दिनों तक दशहरे का जश्न बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *