भूकंप से निबटने को मॉक ड्रिल
नैनीताल,। इन दिनों उत्तराखंड में लगातार तेजी से बढ़ रही भूकंप की घटनाओं से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने शहर में मॉक ड्रिल का अभ्यास किया। भूकंप समेत अन्य घटनाओं के दौरान जल्द से जल्द राहत और बचाव कार्य शुरू कर लोगों को मदद पहुंच सके, इस मकसद से ये अभ्यास किया गया था। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देश पर आपातकाल मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था। इस दौरान जिला कंट्रोल रूम से आपदा प्रबंधन टीम को निर्देश मिले कि नैनीताल के मल्ली ताल बाजार में भूकंप से एक रेस्टोरेंट क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं रेस्टोरेंट के आसपास की कपड़ों की दुकान में काफी क्षति भी हुई है। इन दुकानों में15 से 18 लोगों के फंसने की सूचना है। खबर मिलते ही आपदा प्रबंधन, एनडीआरएफ, अग्निशमन, समेत विभिन्न टीम राहत बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंचीं। रिस्पांस टीम ने रेस्क्यू अभियान चला कर घायलों को रेस्क्यू किया। इसी बीच, अटल उत्कृष्ट राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की लैब में आग लगने की घटना के बाद 157 छात्राएं और 6 अध्यापिकाओं के फंसे होने की सूचना मिली, जिसपर क्विक रिस्पांस टीम ने रेस्क्यू चलाकर सभी छात्राओं समेत शिक्षिकाओं को बाहर निकाला। 32 छात्राओं को हल्की चोटें आईं जबकि 15 गंभीर लोगों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। इस पूरी मॉक ड्रिल के बाद जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि आने वाले समय में इस तरह के अभ्यास लगातार आयोजित किए जाते रहेंगे। साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि इंसिडेंट रेस्पॉन्स टीम के सभी नोडल अधिकारी भविष्य में आयोजित होने वाली मॉक ड्रिल को वास्तविक घटना मानकर बचाव एवं राहत कार्य में अपनी जिम्मेदारी पूरी करेंगे। इस बार की मॉक ड्रिल की कमियों को आगे दूर किया जाएगा।