भारत-पाक के बीच तनाव का असर पर्यटन पर, मसूरी में लगातार हो रही बुकिंग कैसिंल
देहरादून, । भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ रहे तनाव का असर पर्यटन पर भी पड़ा है। मसूरी आने वाले देश के विभिन्न राज्यों के पर्यटकों ने अपनी एडवांस बुकिंग रद्द करनी शुरू कर दी है। वीकेंड की बुकिंग पर भी करीब 50 फीसदी तक का असर पड़ा है।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव है। शहर के होटलों की करीब 30 फीसदी एडवांस बुकिंग रद्द हो चुकी है। वीकेंड के लिए एडवांस बुकिंग में भी 50 फीसदी तक की कमी आई है। शहर के होटलों में मई-जून के लिए कोई नई बुकिंग नहीं आ रही है। पंजाब, गुजरात, दिल्ली, हरियाणा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, यूपी सहित कई राज्यों के पर्यटकों ने अपनी मसूरी यात्रा रद्द कर दी है। इससे पर्यटन व्यवसाय को आर्थिक नुकसान की आशंका है।कैंपटी रोड स्थित होटल के स्वामी आशीष गोयल ने बताया कि उनके होटल बृहस्पतिवार को आए लोगों को वीकेंड तक रुकना था, लेकिन शुक्रवार को ही पर्यटक मसूरी छोड़कर चले गए। कुछ कपल्स ने भी चार दिनों की बुकिंग रद्द की है।
मुबंई के पर्यटकों ने भी एडवांस बुकिंग कैंसिल की है। करीब 15 फीसदी एडवांस बुकिंग रद्द हुई है। वहीं, मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि करीब 30 फीसदी एडवांस बुकिंग कैंसिल हो गई है। साथ ही नई बुकिंग नहीं हो रही है। इससे नुकसान की आशंका है।