भारत ने कहा पाक फिर से करे 26/11 की जांच, हाफिज सईद का हो ट्रायल
यूनाइटेड नेशंस। भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि वह मुंबई आतंकी हमलों 26/11 केस की जांच दोबारा करे। भारत ने यूनाइटेड नेशंस (यूएन) में पाक से यह मांग भी की है कि लश्कर-ए-तैयबा के सरगना का भी ट्रायल किया जाए जो इन हमलों क मास्टरमाइंड है।
पाक को दिए गए हैं कई सुबूतभारत की ओर से यह मांग तब की गई है जब पाकिस्तान ने कहा था कि हमले के गवाहों को दोबारा भेजा जाए। भारत ने पाक की इस मांग को एक बहाना करार दिया और कहा कि पाकिस्तान को इस केस की जांच दोबारा करनी चाहिए। यूएन में भारत के स्थायी प्रतिनिधि और भारतीय राजदूत अजित कुमार की ओर से यह बात कही गई है। अजित कुमार ने कहा कि भारत, पाकिस्तान की ओर से बढ़ावा मिलने वाले आतंकवाद का सामना कर रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ आतंकी संगठनों को तैयार किया है। यह राक्षस ही अब पाक को भी निगल रहा है। भारत की ओर कई वर्षों से 26/11 के साजिशकर्ताओं को सजा देने की मांग की जा रही है। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान ने इस केस के दोषियों को सजा देने के लिए बहुत कम प्रयास किए हैं। पाक ने मास्टरमाइंड हाफिज सईद का ट्रायल तक नहीं किया। भारत ने जोर देकर कहा कि हमले से जुड़े सभी सुबूत पाक को दिए जा चुके हैं। लेकिन अभी तक भारत को कोई भी ऐसे सुबूत नहीं मिले हैं जिससे लगे कि पाक इस केस की जांच के लिए गंभीर था।
चीन ने भी माना हमले पाक की साजिशपिछले वर्ष चीन ने पहली बार इस बात को स्वीकार किया था कि 26/11 आतंकी हमले पाकिस्तान की साजिश का नतीजा थे। 26 नवंबर 2008 को हुए इन हमलों में 164 लोगों की जान गई थी और 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। यह बात किसी और ने नहीं बल्कि चीन के सरकारी न्यूज चैनल सीसीटीवी9 टेलीकास्ट हुई एक डॉक्यूमेंट्री में कही गई थी। इसी डॉक्यमेंट्री में लश्कर-ए-तैयबा और पाकिस्तान में मौजूद उसके समर्थकों के बारे में बताया गया था। माना जा रहा है कि 26/11 हमलों में पाक की भूमिका की बात को स्वीकार करना, चीन की बदली हुई नीति में परिवर्तन का नतीजा हो सकती है।
Source: hindi.oneindia.com