भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने कहा, ‘अयोध्या में नहीं तो क्या पाकिस्तान में राम मंदिर बनेगा’
नई दिल्ली। यूपी चुनाव की बढ़ती सरगर्मियों के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक बार फिर से राम मंदिर के मुद्दे की और लौटती नजर आ रही है। पार्टी के घोषणा पत्र में संवैधानिक तरीके से अयोध्या में राम मंदिर बनाने के ऐलान के बाद अब भाजपा के नेता भी खुले तौर पर इस मुद्दे को उठा रहे हैं। भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने इस मुद्दे पर कहा है कि राम मंदिर जरूर बनेगा।
भाजपा सांसद गिरिराज सिंह से जब इस मुद्दे पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘कब और कैसे बनेगा समय बताएगा, लेकिन राम मंदिर अगर भारत में नहीं बनेगा, अयोध्या में नहीं बनेगा को क्या पाकिस्तान में बनेगा।’
विनय कटियार ने भी कहा, जोर शोर से उठाएंगे मामला
वहीं, भाजपा नेता विनय कटियार ने कहा कि राम मंदिर का मामला जोर-शोर से उठाएंगे, इसका समाधान करेंगे कानून की दृष्टि से। कटियार ने कहा कि जरूरत पड़ी तो राम मंदिर के लिए आगे भी कदम उठाएंगे। आपको बता दें कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि यूपी में सरकार बनने पर पार्टी संवैधानिक तरीके से राम मंदिर बनाने का प्रयास करती रहेगी। इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी पार्टी की ओर से जारी घोषणा पत्र में राम मंदिर का मुद्दा उठाया गया था।
केशव प्रसाद मौर्य भी दे चुके हैं बयान
राम मंदिर का मुद्दा भाजपा और उत्तर प्रदेश के लिए नया नहीं है। बता दें कि बीते दिनों पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि अगर भाजपा यूपी में सत्ता में आई तो अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा। हालांकि बाद में अपने बयान से पलटते हुए केशव ने कहा कि मैंने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है। मैंने जो कुछ भी कहा, उसे गलत ढंग से पेश किया गया है। ये भी पढ़ें- यूपी चुनाव: मुकाबले में बेटी और भतीजा, परेशानी में BJP सांसद
Source: hindi.oneindia.com