भाजपा ने माणा दुर्घटना में हुई मौतों पर दुख व्यक्त किया

देहरादून, । भाजपा ने माणा दुर्घटना में हुई मौतों पर दुख व्यक्त करते हुए, घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की है। पार्टी प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और धामी सरकार के बचाव राहत कार्यों पर संतोष जताया है। साथ ही इस संवेदनशील घटना पर राजनैतिक टिप्पणियों से बचने की सभी से अपील की है। बद्रीनाथ के माणा पास पर हुई हिमस्खलन की इस घटना को प्रतिक्रिया में प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम ने मार्मिक और हृदय विदारक बताया। उन्होंने इस घटना में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए अन्य सभी लोगों के सुरक्षित होने की कामना की। उन्होंने बताया, लगातार विपरीत परिस्थितियों होने के बावजूद प्रदेश सरकार ने वहां तीव्र गति बचाव अभियान चलाया। उससे अधिकांश लोगों को हम बचाने में सफल हुए है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी एक बार फिर जिस तरह से लीड करते हुए, बचाव अभियान को चलाया है वह हमारी सरकार की संवेदनशीलता और गंभीरता को दर्शाता है।
वहीं प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा, यह घटना बेहद बड़ी थी, जिसे मौसम और कुदरत की विषम परिस्थितियों ने और अधिक विकट बना दिया था। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में शासन प्रशासन की तत्परता से चलाए रेस्क्यू कार्यवाही ने अनेकों जिंदगी को बचाया है। हालांकि बेहद दुखद है कि इस दौरान कुछ लोगों को हमे खोना भी पड़ा। लेकिन सेना, आईटीबीपी के साथ एसडीआरएफ, पुलिस ने जिस तरह से वहां समन्वय से रेस्क्यू किया वह बेहद प्रशंसनीय है। इस घटना में घायल लोगों को सरकार, श्रेष्ठ से श्रेष्ठ उपचार मुहैया करा रहे हैं। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी लगातार बचाव कार्यों की जानकारी लेते रहे। उन्होंने विपक्ष के नेताओं से भी इस दुख की घड़ी में राजनैतिक बयानबाजी से बचने की अपील की है। उन्होंने कहा, विगत सभी बड़ी दुर्घटनाओं में राहत बचाव को लेकर सीएम धामी का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। ऐसे में सभी लोगों को उनकी वहां की जा रही कोशिशों पर पूरा भरोसा है। आगे राजनीति करने के लिए विपक्ष को कई अवसर मिलेंगे, फिलहाल इस संवेदनशील घटना पर टीका टिप्पणी से बचना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *