भाजपा की बैठक में लोकसभा चुनाव 5 लाख के अंतर से जीतने का संकल्प
देहरादून, । भाजपा की चुनाव दृष्टि से हुई महत्वपूर्ण बैठक मे लोकसभा सीटों को 5 लाख के अंतर से जीतने का संकल्प व्यक्त किया गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी, मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में हुई इस बैठक में चुनावी रणनीति पर गहन विचार विमर्श किया गया।राजपुर रोड स्थित होटल में संपन्न हुई इस उच्च स्तरीय बैठक में पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्रियों, सांसदों, पूर्व प्रदेश अध्यक्षों समेत पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर 4 सत्रों में गहन मंथन किया । जिसमे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद डाक्टर लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने पार्टी गतिविधि और सरकार के कार्यों की बारीकी से जानकारी दी । उन्होंने चुनाव को लेकर केंद्रीय नेतृत्व की रणनीति की विस्तार से जानकारी देते हुए सभी से उस पर पूरी ताकत से जुटने का आह्वाहन किया । इस दौरान मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी ने सरकार के कार्यों एवं उसके सकारात्मक प्रभावों की समीक्षा प्रस्तुत की । जिसमे नकल कानून, धर्मांतरण कानन, अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही के साथ सफल इन्वेस्टर्स समिट, महिला आरक्षण, रिकॉर्ड नौकरियों और पारदर्शी नियुक्ति प्रक्रिया से संपन्न होती परीक्षाएं आदि विषयों पर विस्तार से बात की । उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की योजनाओं ने राज्य में भाजपा सरकारों के प्रति जनता के विश्वास को और अधिक प्रभावी बनाया है।