भाजपा की अंदरूनी लड़ाई का हिस्सा
देहरादून, । कांग्रेस पार्टी ने पूर्व मंत्री तथा भाजपा नेता हरक ंिसह रावत प्रकरण को भाजपा की अंदरूनी लड़ाई का हिस्सा बताते हुए इसे भाजपा के केन्द्रीय नेताओं की साजिस बताते हुए कहा कि अब जब उनकी पोल खुलने लगी है तो वे कांगे्रस के नेताओं पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। कंाग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि जब से कांग्रेस के बागी विधायक भाजपा में गये हैं भाजपा में आपसी सिर फुटव्वल होने लगा है। भाजपा के पुराने कार्यकर्ता व नेता अपने आप को उपेक्षित महसूस करने लगे हैं जिसकी परिणति हरक ंिसह रावत प्रकरण के तौर पर हुई है जिसका ठीकरा अब भाजपा के नेता कांग्रेस के सिर फोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि षड़यंत्र रचना भाजपा की पुरानी परम्परा रही है तथा जब से उसका जन्म हुआ है वह केवल षड़यंत्र ही करती आई है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जब राजनीतिक दांव पेंचों से कांग्रेस पार्टी से नहीं जीत पाई है तथा पिछले दिनांे उसने अपने सरकार गिराने के षड़यंत्र पर मुंह की खाई है तो अब चरित्र हनन की राजनीति पर उतर आई है तथा उसके लिए बागी विधायकों को बलि का बकरा बना रही है।