भाजपाइयों ने फूंका कांग्रेस के विधायकों का पुतला

रुद्रप्रयाग, । ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस विधायकों की ओर से हंगामा कर सत्र में व्यवधान उत्पन्न करने पर भाजपा ने नाराजगी व्यक्त की है। जिसके बाद आज रुद्रप्रयाग में सभी भाजपाईयों ने कांग्रेस विधायकों का पुतला दहन किया और कांग्रेस को प्रदेश का विकास विरोधी बताया।
गुरूवार को भाजपा के सभी कार्यकर्ता मुख्य बाजार स्थित हनुमान मंदिर के समीप एकत्रित हुए। जहां उन्होंने संगठन के जिलाध्यक्ष भारत भूषण भट्ट के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों का पुतला दहन करते हुए जोरदार नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष भटट ने कहा कि गैरसैंण विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस विधायकों की ओर से अलोकतांत्रितक तरीके से हंगामा कर अपनी प्रदेश विरोधी सोच उजागर की है। कहा कि गैरसैंण में चार दिनों तक सत्र चलना था, लेकिन सत्र के पहले दिन ही विपक्षी विधायकों की ओर से सदन के भीतर जिस प्रकार से हंगामा कर सत्र नहीं चलने दिया, जबकि दूसरे दिन भी विपक्ष की ओर से हंगमा किया गया। नतीजन विधानसभा सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया। कांग्रेस के इस हंगामे के चलते जनता के बुनियादी मुद्दों व कई विकास के मुद्दों पर चर्चा व बहस नहीं हो पाई। बीकेटीसी उपाध्यक्ष व वरिष्ठ नेता विजय कप्रवाण ने कहा कि गैरसैंण में चार दिनों तक चलने वाला विधानसभा सत्र कांग्रेसी विधायकों की गैरजिम्मेदाराना हरकतों की वजह से मात्र दो दिन में ही स्थगित करना पड़ा। सदन के भीतर कांग्रेसी विधायकों को जनता के विकास के मुद्दों को उठाना चाहिए था, वहीं कांग्रेसी सदस्य विधानसभा के भीतर सोते नजर आए। इससे जाहिर होता है कि कांग्रेस मात्र अपने निजी स्वार्थ के लिए हंगामा करती रही। इस मौके पर जिला मंत्री सुनील नौटियाल, अजय सेमवाल, जिला मीडिया प्रभारी सतेन्द्र बर्त्वाल, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र रावत, प्रदीप त्रिवेदी, दिलवर नेगी, पार्वती गोस्वामी, शैलेन्द्र गोस्वामी, राहुल मेवाल, अमित प्रदाली समेत भारी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *