बेरोजगारों को छल रही हरीश रावत सरकार
ऋषिकेश, । पूर्व काबीना मंत्री व भाजपा नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री हरीश रावत व उनकी सरकार प्रदेश के युवाओं और बेरोजगारों के साथ छल कर रही है। बेरोजगार अपने भविष्य को बचाने के लिए कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटने को मजबूर हैं और सरकार उनके पक्ष में मजबूत पैरवी नहीं कर पा रही है।भाजपा महिला मोर्चा की जिला कार्यसमिति की बैठक में भाजपा नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री हरीश रावत व उनकी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अतिथि शिक्षकों के साथ प्रदेश के तमाम बेरोजगार अपने भविष्य के लिए सड़कों पर उतर आए हैं। जबकि भाजपा की अंतरिम सरकार ने शिक्षा मित्र व शिक्षा बंधु पदनाम से स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती की थी और 2007 में सत्ता में आते ही उन्हें नियमित कर सैकड़ों बेरोजगारों के सपनों को पूरा किया। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता भ्रष्टाचार व भाई-भतीजावाद से तंग आ चुकी है और अब कांग्रेस सरकार से निजात पाना चाहती है। भाजपा की पर्दाफाश यात्रा को मिले अपार समर्थन से यह स्पष्ट है कि 2017 में कांग्रेस की विदाई तय है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की इस प्रक्रिया से असंतुष्ट होकर राज्यपाल द्वारा लोकपाल की फाइल को लौटाया जाना राज्य हित में है। भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस के दस विधायकों को टिकट के सवाल पर उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी इन्हें टिकट देने की कोई गारंटी नहीं दी गई है। टिकट के लिए तमाम समीकरण, जीत की क्षमता और अन्य गुण देखे जाते हैं। इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री संदीप गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष गोविंद अग्रवाल, जिलाध्यक्ष जितेंद्र नेगी आदि उपस्थित थे।