बुधवार को प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
देहरादून, । मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश में कहीं-कहीं भारी से भारी वर्षा की चेतावनी दी है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।इस दौरान कुछ क्षेत्रों में विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमक सकती है और तेज वर्षा के एक से दो दौर होने की उम्मीद है। दून में मौसम के करवट बदलने के बाद बीते दो दिन से वर्षा के दौर हो रहे हैं, जिससे पारे ने भी गोता लगाया है। देहरादून में बीते शनिवार की रात को हुई झमाझम वर्षा से न्यूनतम तापमान में गिरावट आ गई। दून में बीते 24 घंटों में 80 मिमी से अधिक वर्षा हो चुकी है। रविवार को भी सुबह से ही बादलों का डेरा रहा और कहीं-कहीं बूंदाबांदी दर्ज की गई है। आगामी दो दिनों में मौसम विभाग के अनुसार, आज देहरादून, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर में गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें पड़ने की आशंका है। इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले तीन दिन प्रदेश में मौसम का मिजाज इसी प्रकार का रहने का अनुमान है।