बाबा केदार को लगाया गया चावलों का भोग
रुद्रप्रयाग, । द्वादश ज्योतिर्लिंगों में अग्रणी भगवान केदारनाथ, भालेश्वर मंदिर ऊखीमठ और विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में अन्नकूट मेला धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने केदारपुरी पहुंचकर अन्नकूट मेले में प्रतिभाग किया और बाबा केदार को चावलों का भोग अर्पित किया गया।
दरअसल, दशकों से चली आ रही परंपरा के अनुसार प्रत्येक वर्श रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर केदारनाथ, विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी और भोलेश्वर मंदिर ऊखीमठ अन्नकूट मेले का आयोजन किया जाता है। स्थानीय भाशा में इस मेले को भतूज मेला कहा जाता है। बद्री-केदार मंदिर समिति प्रत्येक वर्श इस भतूज मेले का आयोजन करती है। इस वर्श केदारनाथ मंदिर में मंदिर समिति की और से रात्रि जागरण का भी आयोजन किया गया। केदारनाथ मंदिर को फूल-मालाओं से सजाया गया। मेले के दौरा शुद्ध चावलों की खीर बनाकर इसका लेप बाबा केदार के स्वयंभू लिंग को लगाया जाता है। इस रूप में बाबा केदार के दर्शनों के लिये रात्रि के बारह बजे से चार बजे तक कपाट खोले जाते हैं।